कुमाऊँ
अन्तराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस पर मादक पदार्थों से बचने को किया जागरूक
चम्पावत। अन्तराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा पम्पलेट, स्लोगन, कविता आदि के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने के लिये जागरुक किया गया।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में ड्रग्स जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को मादक पदार्थो से होने वाले दुष्परिणामों तथा उनसे बचने के तरीकों के बारें में जागरूक करने हेतु सभी थाना प्रभारीयो एवं सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था।इसी के तहत आज जिले में अन्तराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस परिवार के स्कूली बच्चों द्वारा लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों एवं मादक पदार्थों के सेवन से बचने के लिये पम्पलेट एवं निबन्ध प्रतियोंगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने घरो से ही ऑनलाइन पम्पलेट, स्लोगन, निबन्ध, कविता आदि के माध्यम से लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से बचने तथा मादक पदार्थों के सेवन से मानव शरीर में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारें में जागरूक किया गया तथा सभी लोगों से नशे को छोड़ने की अपील भी की गयी ।
















