उत्तराखण्ड
आयुष ग्राम सैलानीगोठ में आयुर्वेदिक जाँच चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
टनकपुर ( चम्पावत ) शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदीक चिकित्सालय टनकपुर द्वारा आयुष ग्राम सैलानीगोठ में डॉ विनोद कुमार के नेतृत्व में वृद्धजन एवं बच्चों की निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान 50 वृद्धजनों की शुगर जाँच एवं हीमोग्लोबिन व ECG जाँच की गई वही 30 बच्चों को स्वर्ण प्राशन वितरित किया गया














