Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

आयुष किट वितरित संचालित वाहन किया रवाना

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जनपद में जनजागरूकता एवं फ्रट लाइन वर्कस व कोविड मरीजों एवं पोस्ट कोविड मरीजों को निशुल्क परामर्श एवं आयुष किट वितरित हेतु संचालित वाहन को शहरी विकास एवं जनपद कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर ने अपने आवास से शनिवार की सुबह हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया।

आयुष्य वाहन द्वारा सम्पूर्ण जनपद मे फ्रंट लाइन वर्कस,कोविड मरीजों व पोस्ट कोविड लोगों को मुफ्त परामर्श व आयुष, होम्योपैथिक किट वितरित करते हुए संक्रमण बचाव हेतु जागरूक किया जायेगा।


जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 एमएस गुंज्याल ने बताया कि आयुष रथ के माध्यम से पोस्ट कोविड मरीजो के साथ होम आइसोलेशन मरीजो को निशुल्क परामर्श एवं आयुष किट वितरित किये जायेंगे ताकि उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ सके। इसके साथ ही फ्रंट लाइन वर्कस को भी वितरित की जायेगी। डा0 गुंज्याल ने बताया कि हल्द्वानी एवं रामनगर मे क्षेत्रो के लिए दो आयुष रथों का संचालन प्रारम्भ कर दिया है। उन्होने बताया कि जनपद को तीन हजार आयुष रक्षा किट आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय को प्राप्त हो चुके है। आयुष रक्षा किट में संशमनी वटी 30 गोली, अश्वगंधा वटी 30 गोली, कूका क्वाथ चूर्ण जिसके निर्माण घटक सोंठ, पीपली, कालीमिर्च, मुलेठी, वासा, गिलोय एवं तुलसी आदि से किया गया है। यह किट का प्रयोग 15 दिनो के लिए है।
जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 मीरा हृयांकी ने कहा कि होम्योपैथिक औषधि सभी कोविड केयर सेन्टर मे फ्रन्ट लाइन वर्कर तथा प्रभावित लोगों को वितरित की जायेगी। उन्होने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार दवाईया कोविड मरीजों को निशुल्क दी जायेंगी।

कार्यक्रम में डा0 पीएस मेहरा,डा0 मुकेश आर्य, डा0 भावना जोशी, महिपाल सिह भोज, प्रताप बोरा, सुरेश गौड, नवीन भटट, चन्दन पोखरिया, कल्पना बोरा, प्रकाश पटवाल आदि मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें -  एक अभियुक्त को 376 आईपीसी में विशेष सत्र न्यायालय चंपावत से मिली ज़मानत, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शुक्ला ने करी पैरवी
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News