Connect with us

Uncategorized

बाबा केदार की पंचमुखी डोली फाटा से तीसरे पड़ाव गौरीकुंड को प्रस्थान, 10 मई को खुल रहे हैं केदारनाथ धाम के कपाट

रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने आज बुधवार आठ मई को फाटा से तीसरे पड़ाव गौरामाई मंदिर गौरीकुंड को प्रस्थान किया। बीते छह मई को देवडोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु पहुंची तथा मंगलवार सात मई को दूसरे पड़ाव फाटा पहुंची थी।

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुल रहे हैं। भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हक- हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते हैं। यह प्रक्रिया हर साल दोहराई जाती है।
बुधवार को फाटा से प्रस्थान होते समय जगह- जगह श्रद्दालुजन तथा स्कूली बच्चे बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा कर रहे थे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि सैकड़ों देश-विदेश के श्रद्धालुजन भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ जा रहे हैं।
पंचमुखी डोली के गौरीकुंड प्रस्थान के समय विष्णु प्रसाद कुर्मांचली, केदारनाथ धाम के पुजारी शिवशंकर लिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण एवं यदुवीर पुष्पवान, डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल, भरत कुर्मांचली,कुलदीप धर्म्वाण,संजय कुकरेती सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

31 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा गंगोत्री व यमुनोत्री धाम
उत्तरकाशी : अक्षय तृतीय के पावन पर्व पर गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गंगा व यमुना के मंदिर को रंग रोगन से भव्य रूप से सजाया गया है। गंगोत्री मंदिर 21 क्विंटल व यमुनोत्री मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया जाएगा। इस बार गंगोत्री धाम में सुंदर प्रवेश द्वार भी बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि मंदिर की सजावट के लिए फूल-पत्तियां गंगोत्री धाम पहुंच चुकी हैं। बुधवार से मंदिर की फूलों से सजावट का कार्य शुरू हो जाएगा। शुक्रवार 10 मई को अक्षय तृतीय के पर्व पर गंगोत्री धाम में विशेष पूजा-अर्चना होगी। जिसके बाद मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।

वहीं, यमुनोत्री मंदिर समिति ने यमुनोत्री धाम को रंग रोगन से सजा कर तैयार कर लिया है। मंदिर समिति तथा पंच पंडा समिति ने भी कपाट खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यमुनोत्री मंदिर समित के पूर्व उपाध्यक्ष पवन उनियाल ने बताया कि अक्षय तृतीय के पर्व पर सुबह यमुना के मायके से शनिदेव की अगुआई में मां यमुना की डोली शीतकालीन निवास खरसाली से रवाना होगी। इस बार होमगार्ड के बैंड भी डोली यात्रा की अगुआई करेंगे

More in Uncategorized

Trending News