Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ में फहराया तिरंगा, सरहद पर जवानों की शहादत पर जताई चिंता

आज देश अपना 78वां का स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है। आजादी के इस अवसर पर हरिद्वार में स्थित पतंजलि योगपीठ में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। योग गुरु बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ पतंजलि योगपीठ में झंडा फहराकर देशवासियों को इस उपलक्ष्य में शुभकामनाएं दी। मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने सरहदों पर हो रही शहादत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। रामदेव ने कहा कि, सरहदों पर शहादत का सिलसिला चल रहा है। यह किसी भी शक्तिशाली देश के लिए शोभनीय नहीं है। हमें इसे रोकना होगा या फिर एक सिर के बदले 10 सिर काटने का सामर्थ्य दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, भारत कि आजादी के लिए वीर-वीरांगनाओं ने अपने प्राण दिए। भारत की एकता अखंडता संप्रभुता और भारत की आजादी भारत ने अपना पुरुषार्थ और पराक्रम किया है। हमने आजादी किसी की दया और रहमत से नहीं पाई है। आजादी की रक्षा खुद करने में सक्षम हम हैं।वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक ताकतें इस तरह का षड्यंत्र करते रहेंगे। भारत को इतना शक्तिशाली बनाना है कि इस तरह के षड्यंत्र को रोक सके। बाबा रामदेव ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार पर कहा कि, अत्याचार नहीं रुका तो बांग्लादेश के भविष्य के लिए सही नहीं होगा। हमारे निर्दोष हिंदुओं पर अत्याचार सही नहीं है।अगर ये अत्याचार नहीं रुका तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। बांग्लादेश की नफरत फैलाने वाली ताकत देश को अंधेरे में धकेल रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते एक व्यक्ति को 20 लीटर कच्ची शराब खाम के साथ किया गिरफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News