उत्तराखण्ड
बागेश्वर पुलिस ने नशा तस्करो के विरुद्ध की बड़ी कार्रवाई दो गिरफ्तार
–284 ग्राम अवैध चरस के साथ कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े दो युवक
बागेश्वर,(गोविन्द मेहता)। बागेश्वर में अवैध नशे के काले कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का अभियान जारी है।कोतवाली पुलिस को अवैध चरस की तश्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है।पुलिस ने 284 ग्राम अवैध चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।सपी चन्द्रशेखर घोडके के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अवैध चरस के पकड़े जाने पर एसी चन्द्रशेखर घोड़के ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा बालीघाट के समीप कोतवाल कैलाश नेगी के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग अभियान चल रहा था। तभी मौसम की खराबी के बीच पुलिस के चेकिंग अभियान के बीच कपकोट की ओर से आने वाले दो युवक पुलिस को देखकर सकपका गए।
उन्होंने पुलिस की जांच से बचने का प्रयास किया पर पुलिस टीम को युवकों की गतिविधि संदिग्ध नजर आई।जिसके बाद कोतवाल कैलाश नेगी ने पुलिस टीम को गहनता से युवकों की चेकिंग करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम द्वारा जांच करने पर दोनों युवकों के पास से 284 ग्राम अवैध चरस की बरामदगी हुई। जिसके बाद आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने का प्रयास करने लगे। लेकिन सफल नही हो पाए।पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों में नवीन सिंह हरकोटिया पुत्र प्रताप सिंह हरकोटिया निवासी ग्राम मिकीला खलपट्टा थाना कपकोट उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 170 ग्राम व शुभंकर मण्डल पुत्र अशोक मण्डल,रुद्रपुर वार्ड नंम्बर पांच निवासी जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 114 ग्राम कुल 284 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 38/25 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तो को न्यायालय पेश कर दिया हैं।चरस पकड़ने वाली टीम में कोतवाल कैलाश सिंह नेगी,सख्त पुलिसिया कार्यशैली के लिए डायनामाइट लेडी पुलिस अधिकारी के तौर पर जानी जाने वाली महिला एसएसआई खष्टी बिष्ट,हेड कांस्टेबल सुरेश आर्या,व जय कुमार,कांस्टेबल नरेन्द्र गोस्वामी व चालक भुवन प्रसाद आदि मौजूद थे।

