कुमाऊँ
बागेश्वर पुलिस ने 10.13ग्राम स्मैक के साथ युवक को पकड़ा
उत्तराखंड में पुलिस के द्वारा नशे के कारोबारियों को पकड़ने की बड़ी मुहिम चलाई गई है। इसी के तहत बागेश्वर जिले में आज बागेश्वर,बैजनाथ पुलिस ने 10.13 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बैजनाथ पुलिस की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान कालिका मन्दिर बैजनाथ के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति मेहंदी हसन से पूछताछ व चैकिंग की, तो उसके पास से पुलिस को 10.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई, पुलिस ने तस्कर के पास से इलैक्ट्रानिक पाकेट तराजू भी बरामद किया है। स्मैक की कीमत लगभग एक लाख रूपए आकी गई है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस की एसओजी टीम में निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत प्रभारी, आरक्षी राजेश भट्ट, आरक्षी नरेन्द्र गोस्वामी, आरक्षी गिरीश सिंह बजेली, आरक्षी चा. राजेन्द्र कुमार और पुलिस टीम में उ.नि. गोविन्द बल्लभ भट्ट, आरक्षी हिम्मत लाल, आरक्षी चा. नवीन सिंह शामिल थे।