कुमाऊँ
बागेश्वर का लाल दिल्ली से हुआ लापता,समाजसेवी रतूड़ी ने लगाई मदद की गुहार
उत्तराखंड में एक दुखद खबर सामने आ रही है उत्तराखंड का एक लाल अचानक लापता हो गया है। उसके परिवार में सभी लोग दुखी हैं। मदद के लिए समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने अकेले हाथ आगे बढ़ाएं हैं उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से एक बार फिर से मदद मांगी है।
उत्तराखंड के समाजसेवी रोशन रतूड़ी समय-समय पर अपने सोशल मीडिया पर हमेशा दूसरों की मदद करते आए हैं। बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड का एक युवक दिल्ली में लापता हो गया है जिसके बाद समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने उत्तराखंड के लोगों से इस युवक को खोजने की अपील की है। बागेश्वर जिले के ग्रामसभा गोगिना का मूल निवासी बीरेंद्र सिंह रौतेला दिल्ली में नौकरी करता था। हाल ही में दिल्ली में वह लापता हो गया है। 29 मार्च 2021 को बीरेंद्र सिंह रौतेला नई दिल्ली से लापता है जिसके बाद समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने उत्तराखंड के लोगों से इस संदेश को अधिक से अधिक शेयर करने की अपील की है और इस युवक का पता लगाने की भी अपील की है। उन्होंने लिखा है कि आज फिर से सब की मदद की जरूरत है। इस युवक को ढूंढने में हमारी मदद करें। आप सब के सहयोग से अभी तक हमने बहुत से लोगों का पता लगाया है। हमको उत्तराखंड के इस भाई का भी पता लगाना है। बागेश्वर जिले का निवासी बीरेंद्र सिंह रौतेला दिल्ली के आजादपुर में काम करता था और 29 मार्च को वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। बीरेंद्र सिंह रौतेला के लापता हो जाने के बाद से उसके परिजन काफी चिंतित हैं और वह बस यही प्रार्थना कर रहे हैं तो उनका बेटा सही सलामत वापस आ जाए। वहीं समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने भी इस संदेश को आधे से अधिक शेयर करने की अपील की है। उत्तराखंड के इस बेटे का पता लग सके और वह सही सलामत अपने घर वापस आ सके। आपका एक छोटा सा कदम और छोटा सा प्रयास एक मां और पिता को अपने बेटे तक पहुंचाने का काम कर सकता है। ऐसे में हमारी अपील है कि इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करें, ताकि अपने परिवार से वह बेटा मिल सके।