Connect with us

Uncategorized

सिविल सेवा परीक्षा में दीक्षिता जोशी को 58वीं रैंक हासिल करने पर विधायक बंशीधर भगत ने आवास पर जाकर दी बधाई

संवाददाता शंकर फुलारा

हल्द्वानी। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में पीलीकोठी बृजवासी कालोनी निवासी दीक्षिता जोशी यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल करने पर विधायक बंशीधर भगत ने आवास पर जाकर बधाई दी।

दीक्षिता ने बताया कि उनकी आर्यमान बिडला स्कूल हल्द्वानी से 12वी कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक तथा हिमाचल से एमटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की।

विधायक बंशीधर भगत ने ने दीक्षिता जोशी को शुभकामनायें देेते हुये कहा कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी आवास से ही की है यह हमारे नौजवान बच्चों के लिए एक अच्छी सीख है।

उन्होंने कहा कि बडे शहरों के साथ ही छोटे शहरोें के बच्चे भी अपनी लगन व मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल कर सकते है।उन्होंने दीक्षिता जोशी के पिताजी इंदु कुमार जोशी एवं माताजी दीपा जोशी के साथ ही पूरे परिवार को शुभकामनायें दी।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के सात जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

More in Uncategorized

Trending News