Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

कुमाऊ के सबसे बड़े अस्पताल में हुआ बवाल ,आरोप परिजनों को बंधक बनाकर पीटा

कुमाऊ के सबसे बड़ा अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल में देर रात चिकित्सकों और मरीज के तीमारदारों के बीच खूब बवाल हुआ। आरोप एक मरीज के तीमारदार की ओर से यह था कि जूनियर चिकित्सकों और सुरक्षाकर्मियों ने उसे बंधक बनाकर जमकर पीटा है।

हालात जब एसटीएच प्रशासन के हाथों से निकल गए तो पुलिस को सूचना दी गई। भारी पुलिस बल के एसटीएच में पहुंचने के बाद दोनों पक्ष शांत हो सके।मिली जानकारी के अनुसार डहरिया निवासी योगेश मौर्य के पिता प्रेमशंकर मौर्य अपने पिता को का तबीयत खराब होने पर सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए। लेकिन यहां आपातकालीन कक्ष में तैनात जूनियर डाक्टरों ने उनके पिता को नहीं देखा। इसपर जब उन्होंने चिकित्सकों से जब उनके पिता को जल्दी देखने के लिएकहा तो वे हत्थे से उखड़ गए। उन्होंने जब चिकित्सक गाली गलौच कर रहे थे तो उसी वक्त योगेश ने अपने मोहल्ले में फोन करके पड़ोसी दीवान सिंह बिष्ट और उमेश बुधनी को मदद के लिए बुलाया। वे भी कुछ देर में चिकित्सालय में पहुंच गए। जब उन्होंने चिकित्सकों ने मरीज को देखने के लिए कहा तो चिकित्स और भड़क गए। इसके बाद जूनियर डॉक्टर और सुरक्षाककर्मी तीनों को एक कमरे में ले गए और तीनों की की खूब पिटाई की। उनको इस पिटाई से गंभीर चोटें आई हैं।

जब तीनों ने चिकित्सकों की मौद से छूट कर यह बात अपने अन्य परिचितों को बताई तो आधी रात को एसटीएच में हंगामा हो गया। बात बिगड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। भारी पुलिस बल मौके परपहुंच गया। एसटीएच में हंगामें की खबर मिली तो कांग्रेसी नेता सुमित हृदयेश भी अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसटीएच पहुंचे गए। नारेबाजी और शोर शाराबे का दौर शुरू हो गया।जैसे तैसे पुलिस अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और तीनों घायलों को अबेस चिकित्सालय पहुंचाया। एसपी सिटी जगदीश चंद्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलफ कार्रावाई की जाएगी। पुलिस ने एसटीएच के आपातकक्ष में लगे सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर उसकी पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News