Connect with us

Uncategorized

स्कूटी रपटने से बीडीसी मेंबर के पति की मौत

मीनाक्षी

हल्द्वानी। जन्माष्टमी पर्व के मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति पंचायत चुनाव में सहयोग करने पर लोगों का आभार व्यक्त कर रहे थे इसी बीच वह सब्जी लेने के लिए स्कूटी द्वारा बाजार को जा रहे थे की की हृदय विदारक वारदात हो गई। यहां गौलापार के दौलतपुर निवासी 57 वर्षीय दीवान सिंह की पत्नी गंगा बिष्ट हाल में हुए पंचायत चुनाव में बड़े अंतर से बीडीसी मेंबर का चुनाव जीती थी। 14 अगस्त को ज्येष्ठ और कनिष्ठ उपप्रमुख को लेकर मतदान होने के कारण गंगा मतदान के लिए ब्लाक पहुंची थीं। दूसरी तरफ पति दीवान सिंह चुनाव में दिए सहयोग के लिए ग्रामीणों का आभार व्यक्त कर रहे थे। भतीजे और भाजयुमो नेता बालम बिष्ट के अनुसार लोगों से मिलने के बाद चाचा दीवान ई-स्कूटी से सब्जी खरीदने जा रहे थे। इस बीच किसी बच्चे को बचाने के चक्कर में स्कूटी रपटते ही चाचा सड़क पर गिर गए और सिर में गंभीर चोट लग गई। इसके बाद गंभीर हालत में दीवान सिंह को उपचार के लिए एसटीएच लाया गया। लेकिन जान नहीं बच सकी।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नदी के तेज बहाव में पिता पुत्र बहे,एक का शव बरामद

More in Uncategorized

Trending News