Uncategorized
उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का अलर्ट, सावधान रहें

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने पिछले दिनों प्रदेशभर में अंधड़, ओलावृष्टि और तीव्र बारिश की चेतावनी दी थी. वहीं आज भी प्रदेश के चार पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है.
उत्तराखंड के चार जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आज चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में आंशिक बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है. जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मैदानी क्षेत्रों में चटक धूप खिलेगी जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है.
देहरादून में 36 डिग्री सेल्सियस पहुंचेगा तापमान
देहरादून में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है, जिससे लू जैसे हालात बन सकते हैं. वहीं नैनीताल में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
उधर चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भी दिन में धूप रहने की संभावना है.. चमोली में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री रह सकता है, जबकि पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिले में तापमान 32 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं बागेश्वर जिले में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री तक रह सकता है.
















