Uncategorized
उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश का अलर्ट, सावधान रहें
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बीते कुछ दिनों से बिगड़ा हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो प्रदेश के कई जिलों में आज भी मौसम में बिगड़ा रहेगा. बता दें बारिश के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत भी मिल रही है.मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 11 मई को राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर पिथौरागढ़, और नैनीताल जिले में बारिश होने के आसार हैं. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.देहरादून का अधिकतम तापमान आज 34°C और न्यूनतम 20°C रहने की संभावना है. दोपहर के समय बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है. वहीं हरिद्वार का अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 22°C रहने की संभावना है. लेकिन शाम के समय बादल घिर सकते हैं. इसके अलावा नैनीताल का अधिकतम तापमान 20°C और न्यूनतम 16°C रहने की संभावना है. जबकि दोपहर के समय गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है
















