कुमाऊँ
राष्ट्रीय मार्ग में बेलुवा खान ताकुला में हिमालय किंग कोबरा कैमरे में हुआ कैद
रिपोर्टर -भुवन ठठोला
उत्तराखंड के नैनीताल में। हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय मार्ग में बेलुवाखान नैनीताल से चार किमी दूरी में स्थित समुद्र तक से करीब 5000 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गांधी ग्राम ताकुला में। दुनियां का सबसे लंबा माने जाने वाले विषधर हिमालयन किंग कोबरा दिखाई दिया। बता दें कि इन दिनों नैनीताल और उसके आस पास के क्षेत्र में सांप दिखने के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।
ताकुला निवासी बसंत महरा मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ताकुला से नैनीताल को पैदल आ रहे थे। इस बीच चुंगी के पास तीन पुलिया के पास उन्हें यह बड़ा सांप दिखाई दिया। बसंत ने अपने मोबाइल कैमरे में सांप के वीडियो को कैद किया है।
नैनीताल प्राणी उद्यान के वन्य जीव चिकित्सक रहे व वर्तमान में मुख्य पशुचिकिस्ताधिकारी पिथौरागढ़ डा. योगेश भारद्वाज ने वीडियो के आधार पर सांप के हिमालयन किंग कोबरा होने की पुष्टि की है। उन्होने कहा कि इसकी सामान्य लंबाई 10 से 18 फीट तक लंबी हो सकती है। सामान्य यह समय सांपों के प्रजनन काल का होता है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह फिमेल किंग कोबरा हो जो बच्चे जनने के लिए घौंसला आदि बनाने की तैयारी कर रही हो। आपको बता दें कि पूर्व में क्षेत्र में ज्योलीकोट, बेलुवाखान आदि क्षेत्र में भी किंग कोबरा के दिखाई देने की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
शुभ होते हैं किंग कोबरा के दर्शन:सुयाल
पूर्व वनक्षेत्राधिकारी रहे आचार्य कैलाश चन्द्र सुयाल ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की गले की शोभा बढ़ाने वाले वासुकी नाग यानि किंग कोबरा के दर्शन बेहद शुभ होते हैं। यह सामान्यतः इंसानों पर हमला नहीं करता है विशेष परिस्थितियों में ही इसके द्वारा हमले की घटनाएं सामने आती हैं। रानीबाग से लेकर ऊपर का वन क्षेत्र सम शीतोष्ण वन की श्रेणी में आता है यह वातावरण किंग कोबरा के लिए मुफीद माना जाता है।