Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

जेब कतरों से रहें सावधान ।

कुमाऊ के द्वार कहे जाने वाले मानी में कुछ ऐसे ही मामले सामने आ रहा है जहां पर पर्यटकों का स्वागत जेब कतरों के द्वारा बड़े जोर शोर से किया जा रहा है और यही रास्ता नैनीताल की राह भी निकलती है। यानी देश-दुनिया से नैनीताल या फिर कुमाऊं के अन्य हिस्सों की सैर करने के लिए आने वाले लोग इसी शहर से होकर आगे बढ़ते हैं, मगर हल्द्वानी में टप्पेबाजी की बढ़ती घटनाएं पर्यटकों व अन्य यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही हैं। हर महीने टप्पेबाजी के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं।

रोडवेज बस स्टेशन से नैनीताल के सफर पर जाने के लिए भारी भीड़ से गुजरना होता है। इसी भीड़ के बीच टप्पेबाज सैलानियों के मोबाइल फोन, हैंड बैग, वालेट आदि पार कर रहे हैं। इसी बीच हाथ से जबरन फोन छीनने के मामले भी सामने आ रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि ये सब मामले उस रोडवेज परिसर में हो रहे हैं, जिसके ठीक सामने ही एसएसपी, एसपी, एएसपी, सीओ आदि अधिकारियों के कार्यालय हैं। कोतवाली भी रोडवेज परिसर के सामने ही है, लेकिन टप्पेबाजों में कोई भय नहीं। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है

यह भी पढ़ें -  शीतकालीन यात्रा को लेकर उत्साह : नए साल पर नृसिंह मंदिर में उमड़ी रही श्रद्धालुओं की भीड़
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News