Uncategorized
भल्यूटा इंटर कॉलेज का भवन जर्जर, कभी भी हो सकता है हादसा




अल्मोड़ा। भैसियाछाना विकास खंड के राजकीय इंटर कॉलेज भल्यूटा का भवन बेहद जर्जर हो चुका है। भवन की दीवारों और छतों में जगह-जगह दरारें आ गई हैं। लंबे समय से ग्रामीण इस भवन की मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर भवन में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए हर दिन भय का माहौल बना रहता है। दीवारों और छत की हालत ऐसी है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
इस मुद्दे को लेकर सल्लाभाटकोट की जिला पंचायत सदस्य शैलजा चम्याल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने क्षतिग्रस्त भवन को ध्वस्त कर नया भवन निर्माण कराने की मांग की है, ताकि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।





