राजनीति
भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष प्रत्याशी विपिन कुमार का डोर टू डोर प्रचार हुआ तेज, अन्य प्रत्याशीयों पर पड़ रहे भारी
टनकपुर -भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी विपिन कुमार का डोर टू डोर प्रचार अब तेज होता नज़र आ रहा है जिसके फलस्वरूप भाजपा प्रत्याशी अन्य प्रत्याशीयों पर भारी पड़ते नज़र आ रहे हैं, विपिन कुमार और उनके समर्थकों नें गली बस्तियों में जाकर चुनावी प्रचार तेज किया है और भाजपा प्रत्याशी को वोट देकर भारी मतों से विजय बनानें की अपील करी, प्रत्याशी विपिन कुमार नें बताया पहले भी टनकपुर की जनता नें उन्हें अपना अमूल्य वोट देकर विजय बनाया था जिसके बाद नगर का सौन्दर्यकरण के साथ विभिन्न विकास कार्य किये गए थे वही मुख्यमंत्री धामी नें उन्हें एक बार फिर से जनता की सेवा करने का मौका दिया है वही जनता भी मेरे समर्थन में है और जनता मुझे अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजई बनाएगी, वही जनता के विश्वास पर में खरा उतारूंगा