Connect with us

Uncategorized

41 साल की उम्र में मां बनने जा रही हैं Bharti Singh, फैमिली को पहाड़ की चोटी पर ले जाकर सुनाई गुड न्यूज

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एक बार फिर मां बनने जा रही है। इंस्टाग्राम पर कॉमेडियन ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। तो वहीं भारती ने अपने यूट्यूब चैनल पर स्पेशल अनाउंसमेंट व्लॉग शेयर कर भी इस गुड न्यूज को साझा किया है। व्लॉग में भारती और उनकी फैमिली स्विट्जरलैंड की ट्रिप पर है। इसी दौरान दोनों भारती और हर्ष अपनी फैमली को पहाड़ की एक चोटी पर ले जाकर ये गुड न्यूज देते है
दरअसल 41 साल की उम्र में भारती सिंह दूसरी बार मां बनने जा रही है। अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के लिए उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया। भारती और उनके पति हर्ष फैमिली को स्विट्जरलैंड लेकर गए। जहां पहाड़ की चोटी पर दोनों ने पोस्टर दिखाकर गुड न्यूज सुनाई।पोस्टर में लिखा, ‘गोला बड़ा भाई बनने वाला है।’ ये सुनकर घरवाले खुशी से झूम उठे। भारती और हर्ष के बाद उनके बेटे गोला ने भी एक क्यूट अनाउंसमेंट की। गोला की टी-शर्ट पर लिखा था, ‘मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं।’व्लॉग अपलोड से पहले कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। जिसमें भारती सिंह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। जिसके बाद बधाईयों की बाढ़ आ गई। बताते चलें कि तीन अप्रैल 2022 को भारती ने पहले बच्चे को जन्म दिया था।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पर्वतीय पत्रकार महासंघ की मांग पर लघु एवं मझौले समाचार पत्र-पत्रिकाओं को मिली बड़ी राहत, सूचना महानिदेशक ने दिए विज्ञापन जारी करने के आदेश

More in Uncategorized

Trending News