Uncategorized
भीम पॉवर संगठन का धरना जारी
हल्द्वानी। भीम पॉवर संगठन उत्तराखंड का विभिन्न मांगों को लेकर धरना आज आठवें दिन भी जारी रहा। प्रदेश अध्यक्ष और पार्षद एडवोकेट धरमवीर शासक ने सरकार पर दलित और मलिन बस्तियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने वार्ड नं. 14 की मुख्य मांगें रखीं, जिनमें बुजुर्गों के लिए पार्क, गौशाला में लापरवाही पर रोक, विवाह हॉल का निर्माण, सफाई कर्मचारियों का मानदेय 21 हजार रुपये करने और पार्षद निधि लागू करने की मांगें प्रमुख थीं। इस दौरान मुनि राज रामनारायण हबुरा सहित कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।





