Connect with us

उत्तराखण्ड

बड़ी खबर – सीबीएसई ने जारी किया कक्षा बारहवीं का रिजल्ट

देहरादून। सीबीएसई ने आज 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल कुल 38,83,710 छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 21, 86, 940 कक्षा 10 और 16,96,770 कक्षा 12 के छात्र हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए और 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस बार सफलता हासिल की है जो पिछले साल के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है. अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने विद्यार्थियों के अंकों के आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी देने की प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला किया है।

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सीबीएसई विद्यार्थियों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए कोई मेरिट लिस्ट घोषित नहीं करेगा। हालांकि, बोर्ड 0.1 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रावीण्यता (मेरिट) प्रमाणपत्र जारी करेगा जिन्होंने विभिन्न विषयों में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं।” पिछले साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं। फिर सीबीएसई 10वीं व 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। अब स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कैंची धाम पहुंचे हास्य अभिनेता राजपाल यादव, बोले यह यह अपने आप में अदभुत है
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News