Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

पेंशन धारकों के लिए बड़ी खबर- बेरोजगार हैं बच्चे मिलेगी पेंशन

राज्य में धामी सरकार ने आते ही पति पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन दिए जाने को लेकर आदेश तो किया लेकिन इसके मानक आड़े आ गए, लिहाजा अब सरकार इसे सरल करने जा रही है। दरसल समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन के मानक को सरल करना इतना जरूरी हो गया है क्योंकि शासनादेश में बच्चों के बालिग होने पर पेंशन न देने का प्रावधान रखा गया है। इसलिए समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास के अनुसार अगर बच्चे बेरोजगार हैं तो पेंशन देने का नियम लागू करने पर विचार किया जा रहा है। और समाज कल्याण सचिव को कैबिनेट में प्रस्ताव बनाने का निर्देश भी दिया गया है।दरअसल 29 मार्च को ही वृद्धावस्था पेंशन को लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव किया इसके तहत 60 साल की आयु पूरी कर चुके पति के साथ पत्नी को भी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलेगा। अब तक यह परिवार में एक व्यक्ति को ही मिलता आ रहा था सरकार ने पति-पत्नी की पेंशन का लाभ तो दिया। लेकिन इसके मानक सरल करना भूल गई नियम के अनुसार जिन आवेदन कर्ताओं के बच्चे 20 साल के या इससे अधिक उम्र के होंगे वह पेंशन के पात्र नहीं होंगे। और इसी शर्त पर बड़ा तकनीकी पेज आ गया है लिहाजा अब समाज कल्याण मंत्री ने कहा है। कि इस पर विभागीय सचिव को प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में लाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि इसे संशोधित किया जा सके।

यह भी पढ़ें -  मुर्गियों के बाड़े में फंस गया गुलदार, वन विभाग ने रेस्क्यू कर पिंजरे में किया कैद
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News