उत्तराखण्ड
बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए बड़ी खबर, बगैर जांच के नहीं मिलेगी एंट्री
राज्य में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी की सीमा पर सघन चेकिंग की जा रही है। यूपी से आने वाले लोगों को उत्तराखंड के सरकड़ा पुलिस चौकी पर रोककर जांच की जा रही है। साथ ही अन्य राज्यों से आने वालों की भी जांच की जा रही है।बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना वैक्सीन की डोज लगे होने के बाद ही उत्तराखंड में प्रवेश करने दिया जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। पीलीभीत अमरिया से सितारगंज आने वाले वाहनों को सरकड़ा चेक पोस्ट पर चेक किया जा रहा है।कोविड गाइडलाइन के नए नियमों के तहत उनकी जांच पड़ताल कर ही पुलिस उन्हें सितारगंज की सीमा में प्रवेश की अनुमति दे रही है। कोरोना के मामलों के साथ ही चुनाव के लिहाज से भी यह क्षेत्र संवेदनशील है। ऐसे में यहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।