उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की बड़ी भर्ती शुरू, युवाओं के लिए 63 पदों पर सुनहरा अवसर
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में 63 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।
आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यदि किसी उम्मीदवार से आवेदन फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो उसे ठीक करने के लिए 5 मई से 7 मई 2025 तक का समय दिया जाएगा। वहीं, इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 6 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।
यह भर्ती अभियान कई अहम विभागों के लिए आयोजित किया जा रहा है जिनमें शहरी विकास विभाग, सहकारिता विभाग, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, प्राविधिक शिक्षा विभाग, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं, उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तराखंड सूचना आयोग और प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की जैसे विभाग शामिल हैं। सबसे अधिक पद सहायक लेखाकार (Assistant Accountant) के हैं। इसके अलावा कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा), रिकॉर्ड कीपर कम स्टोर कीपर और कैशियर/डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भी भर्ती की जानी है।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा सभी पदों के लिए हिंदी टंकण में न्यूनतम 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो सहायक लेखाकार पद के लिए बीकॉम या बीबीए की डिग्री अनिवार्य है, जबकि कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) के लिए कॉमर्स स्नातक डिग्री मांगी गई है। वहीं रिकॉर्ड कीपर और कैशियर/डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है।
यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और उत्तराखंड में रहकर सेवा देना चाहते हैं। योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन पूरा कर लें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।
















