कुमाऊँ
बाइक और ट्रैक्टर ट्रॉली की आपस में भिड़ंत ,दो बाइक सवार की हुई मौत
एक तरफ लोग कोरोना वायरस से दम तोड़ते आ रहे हैं दूसरी तरफ सड़क दुर्घटनाओं के मामले भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बता दें कि सड़क दुर्घटना का एक मामला उधम सिंह नगर के काशीपुर से सामने आ रहा है जहां पर रामनगर रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया है।
बता दें कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में सवार 20 वर्षीय युवक और 64 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मृत्यु हो गई। हादसे के बाद से ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। हादसे में लहूलुहान हुए युवक और अन्य व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।सड़क दुर्घटना यूएसनगर के रामनगर रोड पर हुई है।
मिली गई जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद जिले के दारापुर के निवासी 20 वर्षीय शिवम अपने 64 वर्षीय परिचित मुक्का व्यक्ति के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। बाइक शिवम चला रहा था तभी अचानक पीछे से रामनगर रोड पर बांके बिहारी पेट्रोल पंप के पास तेज गति से ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी और चालक की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर ने शिवम की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद शिवम और मुक्का मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया और दोनों को लहूलुहान हालत में काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। वहीं हादसे के बाद से ही ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक फरार बताया जा रहा है और पुलिस चालक की खोजबीन कर रही है।

