Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नानकमत्ता में हुई शादी से बाइक चोरी, पुलिस ने किया चार को गिरफ्तार

अब तक की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के नानकमत्ता इलाके से सामने आ रही है बता दे थाना अध्यक्ष व उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विवाह समारोह से चोरी की गई मोटरसाइकिल को जंगल से बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी विगत दिवस नानक सागर डैम पर स्थित ग्राम गिधौर से विवाह समारोह के से चोरी गयी मोटरसाइकिल को चोरों द्वारा गांव के समीप जंगल में छिपाया गया है।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ग्राम गिधौर के पास जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए जंगल में छिपाई गई चोरी गई मोटरसाइकिल यूके 06 ए क्यू 0 196 को बरामद करते हुए ग्राम गिधौर निवासी संजय संजय पुत्र जगत सिंह राणा, करण सिंह पुत्र अमरनाथ चौहान, गुरदीप सिंह पुत्र सुभाष सिंह, गुरदेव सिंह पुत्र सतनाम सिंह को मय मोटरसाइकिल गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि 28 अप्रैल को ग्राम गिधौर निवासी छिंदर सिंह पुत्र बग्गा सिंह ने गांव के विवाह समारोह से अपनी मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 379 अभियोग पंजीकृत किया था। गिरफ्तार चारों आरोपियों के विरुद्ध दर्ज अभियोग में धारा 411 की बढ़ोतरी कर आरोपियों के विरुद्ध दर्ज अभियुक्त कर चालान किया गया है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टनकपुर के मुक्केबाज़ों ने रोहतक में दिखाया दम, प्रियांशु को रजत और हर्षित को कांस्य पदक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News