Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

अस्पतालों को स्वीकृति के लिए बिट्टू कर्नाटक ने दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा। कोरोना महामारी की तीसरी सम्भावित लहर को देखते हुये विकास खण्ड भैसियाछाना (धौलछीना या बाडेछीना) ,हवालबाग एवं लमगडा के चिकित्सालय में आक्सीजन बैड,वैंटिलेटर आदि लगाये जाने की स्वीकृति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर दिया।
पूर्व उपाध्यक्ष एन.आर.एच.एम.बिट्टू कर्नाटक ने जिलाधिकारी अल्मोडा से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण ने महामारी का रूप ले लिया है। वर्तमान में इसका फैलाव ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक हो रहा है । संक्रमण से अल्मोडा के भैसियाछाना,हवालबाग एवं लमगडा विकास खण्ड सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं । इसी संदर्भ में उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि उनकी वार्ता डा.माॅइकल विलियम्स सेके्रटरी माउन्ट कार्मेल स्कूल सोसायटी द्वारिका सैक्टर-22 दिल्ली से दिनांक 26.05.2021 को हुई ।


श्री कर्नाटक ने डा.विलियम्स को उपरोक्त विकास खण्डों में संक्रमण से नागरिकों को बचाने के लिये ऑक्सीजन बैड ,वैंटिलेटर आदि निःशुल्क अपने संसाधनों से लगाये जाने का अनुरोध किया । जिसे डा.विलियम्स ने सहर्ष स्वीकार करते हुये श्री कर्नाटक से कहा कि यदि अल्मोडा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की अनुमति प्राप्त हो जाय तो वे तीनों विकास खण्डों में आॅक्सीजन बैड,वैंटिलेटर आदि की व्यवस्था निःशुल्क सुनिश्चित कर देंगे।


श्री कर्नाटक ने जिलाधिकारी अल्मोडा से अनुरोध किया कि नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुये स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर अपनी सहमति तत्काल प्रदान करें ताकि उपरोक्त विकास खण्डों के चिकित्सालयों में आॅक्सीजन बैड,वैंटिलेटर आदि संसाधन उपलब्ध कराये जाने की प्रक्रिया त्वरित रूप से प्रारम्भ की जा सके और सम्भावित तीसरी लहर से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें -  अवैध खनन करने वाले दो डंपरों को पकड़ा पुलिस ने, दोनों वाहनों को सीज़ कर उप जिलाधिकारी चंपावत को प्रेषित करी गयी रिपोर्ट
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News