Connect with us

उत्तराखण्ड

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया का चुनावी बिगुल, रामड़ी आन सिंह पनियाली में चला प्रचार का जादू

भाजपा नेताओं के समर्थन से मिला संबल, विकास कार्यों को बनाया मुख्य मुद्दा

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो

हल्द्वानी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया ने एक बार फिर 21 रामड़ी आन सिंह पनियाली से चुनावी मैदान में उतरकर पूरे क्षेत्र में सियासी गर्मी बढ़ा दी है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उन्होंने अपनी उम्मीदवारी घोषित करते हुए जनसंपर्क और सभाओं के माध्यम से जबरदस्त प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि उनके समर्थन में अब भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधायक बंशीधर भगत सहित कई प्रमुख चेहरे मैदान में उतर आए हैं।

श्रीमती तोलिया, जिन्हें क्षेत्र में उनकी सादगी, मिलनसारिता और जनसेवा के जज़्बे के लिए जाना जाता है, ने अपने पिछले कार्यकाल को विकास कार्यों की दृष्टि से उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि, “मेरे कार्यकाल में लगभग 16 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा गया, जिसमें सड़क, जल, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया।” महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए उन्हे आत्म निर्भर बनाए जाने पर जोर दिया।

बेला तोलिया ने प्रचार के दौरान कहा कि अगर एक बार फिर जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे विकास की रफ्तार को दोगुनी गति देंगी। “सेवा ही मेरा संकल्प है और जनकल्याण मेरी प्राथमिकता,” उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा।

इस बीच, क्षेत्र में उनके समर्थन में निकल रहे जनसंपर्क रैलियों और नुक्कड़ सभाओं में लोगों की उत्साहजनक भागीदारी देखी जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय पदाधिकारियों ने भी जनता से अपील की है कि अनुभवी और कर्मठ नेतृत्व के लिए बेला तोलिया को समर्थन दें।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने भेंट की मुख्यमंत्री से।

विकास, विश्वास और सरलता बनीं चुनावी पहचान

श्रीमती तोलिया की छवि एक समर्पित जनप्रतिनिधि की रही है, जिन्होंने न सिर्फ सरकारी योजनाओं को ठीक से लागू किया, बल्कि व्यक्तिगत रूप से भी जरूरतमंदों की मदद करने में पीछे नहीं रहीं। महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए किए गए विशेष प्रयासों की बदौलत उन्हें गांव-गांव में मजबूत समर्थन मिल रहा है। अब देखना यह है कि क्या जनता का भरोसा एक बार फिर उनके सिर जीत का ताज पहनाएगा। श्रीमती बेला के पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद तोलिया ने कहा कि क्षेत्र में महिलाओं को स्वरोजगार देने के साथ ही आत्म निर्भर बनाने में भी बेला का विशेष योगदान रहा है। इस दौरान भाजपा नेता महेश शर्मा, ललित जोशी समेत अन्य कई लोगों ने बेला तोलिया की सराहना की।

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News