कुमाऊँ
इंदिरा के निधन पर भाजपा मोर्चा ने जताया दुःख
हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस विधायक डां इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन की सूचना पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नैनीताल की समस्त बहनों ने गहरा शोक व्यक्त किया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष नैनीताल सुश्री प्रतिभा जोशी , नगर अध्यक्ष गीता जोशी, जिलामहामंत्री अलका जीना, नगर महामंत्री आशा शुक्ला , रेनू अधिकारी,दीपाली कन्याल, श्रृतु डालाकोटी, पूनम, कामायनी, चित्रा सुयाल, नीमा गोस्वामी,दीपा सुयाल ,बेबी गोयल, प्रेमा,दीप्ति चुफाल इतयादि सभी बहनों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रृद्धांजली अर्पित की ।
















