कुमाऊँ
भाजपा नेता मनोज पाठक ने करवाया क्षेत्र में सेनीटाइज
कालाढूंगी। भाजपा नेता एंव पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों को सेनीटाइज करने का अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में वह सैनिटाइजेशन दल के साथ स्वयं उपस्थित रहकर विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं। श्री पाठक ने आम जनों को घर पर ही रह कर कोरोना की चेन तोड़ने में सहयोग करने की अपील है।
मंगलवार को भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक ने क्षेत्र के अंतर्गत मल्ला फतेहपुर ,फतेहपुर ,ग्राम गुजोड़ा ,पीपल पोखरा,आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करवाया। विधानसभा क्षेत्र में निरंतर बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए भाजपा नेता मनोज पाठक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र जैसे मैन बजार , बैंक, एटीएम आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजर का छिड़काव कर उन्हें सैनिटाइज्ड करने का कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में संक्रमित मरीजों के घर के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के मकानों एवं भवनों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की गई कि वह केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का पूरी तरह से पालन करते हुए अपने घरों में ही रहे उन्होंने लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने, शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि कोराना महामारी की दूसरी लहर अत्यंत खतरनाक है, इससे बचकर रहें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू कफ्यू के नियमों का पालन करें तथा अनावश्यक कार्यों के लिए घर से निकलें घर से बाहर तभी निकलें, जब कोई आवश्यक कार्य हो। उन्होंने कहा कि घर पर रहें, संयम बरतें उन्होंने कहा कि सावधानी ही बचाव है।