कुमाऊँ
सीएम के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कार्यक्रम में मौजूद विधायक समेत भाजपा नेताओं ने कराया कोरोना टेस्ट सामने आई रिपोर्ट
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विगत दिवस पहले नैनीताल जिले के दौरे पर आए थे जिसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव निकले थे। जिसके बाद उनके साथ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए लोगों में खलबली मच गई। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के संपर्क में आए विधायक समेत भाजपा नेताओं की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने पर कार्यकर्ताओं ने अब राहत की सांस ली है।
22 मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत विश्व वानिकी दिवस पर रामनगर आए थे। दूसरे दिन देहरादून में जांच कराने पर मुख्यमंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉििर्जटव आई थी। इससे मुख्यमंत्री के संपर्क में आए भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में हडक़ंप मच गया था। दूसरे ही दिन विधायक समेत स्थानीय भाजपा नेता होम आइसोलेट हो गए थे। कोविड के नोडल अधिकारी डा. प्रशांत कौशिक के निर्देशन में विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नेता मदन जोशी, भाजयुमों के पूर्व मंत्री जगमोहन बिष्ट, नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा, सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती समेत 40 लोगों की कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिए गए थे। आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल हल्द्वानी भेजे गए थे। गुरुवार को विधायक समेत 40 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई है