कुमाऊँ
भाजपा विधायक ने खोली अपने सरकार की पोल: साहू
भाजपा रुद्रपुर विधायक पर निशाना साधते हुए कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि साढ़े चार साल के भाजपा सरकार के कार्यकाल को निराशाजनक रहा और रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा जनता को अपनी लाचारी दिखाते, अपनी ही सरकार के कामों की पोल खोलते, आत्मदाह की धमकी देने के साथ धरने पर बैठने को हुए मजबूर है ऐसे में प्रदेश की हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है।साहू ने कहा कि जब दबंग छवि वाले विधायक समेत अन्य विधायकों को अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ रहा हो तो फिर गरीब जनता की सुनवाई कौन करेगा। सत्ता में बैठे लोगों को थोड़ी भी शर्म बची हो तो नैतिकता को ध्यान में रहते सत्ता त्याग देनी चाहिये।
















