Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

देहरादून में BJP MLA की गाड़ी सीज, बेटा हूटर बजाता दौड़ा रहा था पापा की कार

police seized bjp mla car-blaring-its-horn-hooter-in-dehradun

Dehradun Police Seized BJP MLA Car: उत्तराखंड में नेताओं के बेटों की मनमानी जारी है। अभी हाल फिलाल में बीजेपी के नेता चैंपियन कुंवर प्रणव के बेटे द्वारा मारपीट का मामला सामने आया। अब दूसरे राज्य के विधायक का बेटा भी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाता दिखाई दिया। हालांकि पुलिस ने विधायक के बेटे की मनमानी चलने नहीं दी। पुलिस द्वारा वाहन सीज कर लिया गया। चलिए पूरा मामला जान लेते है।

ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रही BJP MLA की गाड़ी सीज Dehradun Police Seized BJP MLA Car

दरअसल एक कार काली फिल्म, विधायक का बोर्ड लगाए हुए और हूटर बजाते हुए देहारदून की सड़कों पर दौड़ रही थी। संदिग्ध होने के शक पर गाड़ी को रोककर चेकिंग की गई। चेकिंग पर पता चला कि विधायक का बेटा गाड़ी चला रहा है। ऐसे में पुलिस ने सभी चीजों को हटा कर वाहन सीज कर लिया।

दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद से चेकिंग

बताते चलें कि बीते कई दिनों से दिल्ली में हुे ब्लास्ट के बाद से पूरे देहरादून में लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है। जरा सा भी स्देह होने पर वाहन की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार रात बसंक विहार पुलिस ने विधायक का बोर्ड लगी एक सफारी गाड़ी को रुकवाया था।

कार चालक ने खुद को विधायक का बेटा बताया

चेकिंग के दौरान गाड़ी में विधायक नहीं मिला। चालक ने खुद को बाहरी राज्य के विधायक का बेटा बताया। लेकिन नियमों के उल्लंघन के चलते पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें -  मध्यमहेश्वर ट्रैक पर आया ट्रैकर पांच दिन से लापता, नहीं मिल रहा कोई सुराग, तलाश जारी

पुलिस की जांच में पता पता चला कि सीज गाड़ी यूपी के बीजेपी विधायक देवेंद्र कुमार निम की है। बताते चलें कि देवेंद्र सहारनपुर जिले की रामपुर मनिहारन विधानसभा सीट से विधायक हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News