Connect with us

राजनीति

भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रेखा देवी के प्रचार ने पकड़ी तेज रफ्तार, जनसभाओं में महिलाओं का दिखा अपार समर्थन

बनबसा – नगर पंचायत चुनाव में सभी प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगाने में जुट गए हैं जिसके चलते प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने समर्थन में चुनावी प्रचार को तेज किया जा रहा है

बात करें भारतीय जनता पार्टी की तो इस बार भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी के रूप में बनबसा नगर पंचायत से अपनी निवर्तमान सभासद को प्रत्याशी बनाया है, जो एक समाजसेविका है और आशा कार्यकर्ता के रूप में बनबसा बस्ती क्षेत्र में सेवा दे रही हैं

वही अपने पाले में जीत हासिल करने के लिए बनबसा में भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रेखा देवी नें आज सोमवार को चुनावी जनसंपर्क किया, जहां उन्होंने मौजूद मतदाताओं को उनकी समस्याओं का हल व उनके विकास के साथ क्षेत्र का विकास किए जाने का भरोसा दिलाया, इस दौरान जनसभाओं में खासा भीड़-भाड़ देखने को मिली इसी के साथ प्रत्याशी रेखा देवी डोर टू डोर प्रचार में तेजी ला रही हैं, देखा जा रहा है की उनके द्वारा किए जा रहे जनसभाओं व जनसंपर्क नें अन्य प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है

इस दौरान भारी संख्या में मतदाताओं के साथ मंडल अध्यक्ष भाजपा कमलेश भट्ट ,हेमा जोशी, हरीश पांडे,संजय जोशी, दीपक रजबार,शंकर लाल वर्मा,संजय अग्रवाल,दीपक सक्सेना,राकेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव,शकील अहमद,मुनीर खान, हर्षित गोयल,रुचि धस्माना,सुनीता मुरारी,संदीप पाठक,आशीष गर्ग,व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी,सुधा बिष्ट, महेश बाल्मीकि,विजय पाल,नन्हे लाल ,वीरपाल,आदि मौजूद रहे

यह भी पढ़ें -  नुक्कड़ सभाओं में गजराज ने क्षेत्रवासियों से सोच समझकर नगर के विकास में वोट डालने की अपील की

More in राजनीति

Trending News