कुमाऊँ
भाजपा नगर उत्तरीय ने आदर्श पब्लिक स्कूल में मनाया योग दिवस
हल्द्वानी। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा नगर हल्द्वानी (उ.) के नगर अध्यक्ष नवीन पंत के नेतृत्व में आदर्श पब्लिक स्कूल में योग शिक्षक सोना जोशी की देखरेख में योग का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के उपरांत नगर अध्यक्ष ने सभी को अंतराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी एवं सभी से नित्य योग कर निरोग रहने का सरल उपाय अपनाने को कहा।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश पांडे ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।इसके साथ साथ मंडल के अनेक शक्तिकेंद्रों में मंडल में समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने योग दिवस पर योग किया। इस दौरान देवीदयाल उपाध्याय,दिशांत टंडन,उमेश सैनी,पन राम, ज्ञानेन्द्र जोशी,अंशुल पांडे,मुन्नी बिष्ट,अनिल चंदोला,आनंद आर्य,चंदन नेगी,पूजा भंडारी,विक्रम अधिकारी,पंकज जोशी,दीप्ति चुफाल,प्रेमलता पाठक,अरुण कुमार,कमल रावत,पूनम जोशी,दीपा सनवाल,कामायनी मिश्रा,प्रेमा जोशी,गिरीश लोहनी,गीता उप्रेती,पुस्पा लोहनी,योगेंद्र परमार,गिरीश पांडे,रमेश कांडपाल,विष्णुदत्त बेलवाल,भावना पोखरिया,छोटू भाई आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अपने अपने बूथों मैं योग कर योग दिवस को मनाया।
















