Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

भाजपा के पास उत्तराखंड को कुशल नेतृत्व देने वाला नेता नहीं:दीपक

हल्द्वानी। प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने रामनगर में आयोजित अंतराष्ट्रीय वानिकी दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संबोधन में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री ने अपने मानसिक दिवालियेपन होने का परिचय दे दिया है। जिससे साबित हो गया है कि भाजपा के पास उत्तराखण्ड को कुशल नेत्रत्व देने वाला नेता नही है। ऐसे में जब मुख्यमंत्री एक के बाद एक विवादित बयान देकर अपने मानसिक दिवालियेपन होने का परिचय दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे में क्या उत्तराखण्ड में बेरोज़गारी, पलायन, महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, पर्यटन से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण हो पाएगा ये सवाल जनता में उठ रहे हैं।

श्री बल्यूटिया ने कहा कि नए और अंतिम बल्लेबाज़ के रूप में उतरे भाजपा के मुख्यमंत्री आँखिरी ओवर में 100 रन बनाने के चक्कर में उल्टा- सुलटा बल्ला चला रहे हैं। खेल भाजपा रही है मगर आउट जनता हो रही है। इन चार सालों में भाजपा ने उत्तराखण्ड को गर्त में धकेलने का काम किया है और अब नए मुख्यमंत्री नर्क में ले जाने की जुगत में लगे है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जिस तरह का बयान दे रहे हैं उससे पता चलता है कि राज्य सुरक्षित हाथों में नही है। अफसोस जताते हुए श्री बल्यूटिया ने कहा मुख्यमंत्री का अपनी ही वाणी पर नियंत्रण नही है तो वह राज्य की बेलगाम हो चुकि अफ़सर साही का कैसे नियंत्रण करेंगे।
जहाँ देश में आज बड़ रही समस्याओं के लिए ज़िम्मेदार जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की बात करने के बजाए मुख्यमंत्री विपरीत दिशा में चलने की बात कर रहे हैं जो कि समझ से परे है। दीपक बल्यूटिया ने कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञान दुरस्त करने की आवश्यकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अल्मोड़ा बस हादसा ! मौतों की जांच के आदेश, सीएम ने मुवावजे का किया ऐलान, अधिकारी निलंबित
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News