कुमाऊँ
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ने ली वर्चुअल बैठक
हल्द्वानी। सेवा ही संगठन के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की आज प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक आहूत हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने किया l बैठक में प्रदेश मीडिया, आटी सेल पूनम शर्मा , सोशल मीडिया , प्रदेशमहामंत्री मोहिनी पोखरिया,अन्नू कक्कड़ ,कोविड प्रभारी किरन पंत ,कुमाऊँ प्रभारी महिला मोर्चा उमा पडालिनी, सभी जिलाध्यक्षों के साथ साथ नैनीताल प्रतिभा जोशी भी शामिल रही। सभी जिलाध्यक्षों एवं कोविड-19 के जिला प्रभारियों से वर्चुअल लिया एवं सभी महिला मोर्चा का मार्गदर्शन किया।
गौरतलब है कि कोविड जैसी महामारी के समय जहां कोई घर से निकलना नहीं चाहता ऐसे समय में भी महिलाएं घर से निकलकर लोगों तक मदद पहुंचा रही हैं। मास्क, साबुन सैनिटाइजर,भोजन,राशन चिकित्सीय मदद जैसे, प्लाज्मा, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, ब्लड की व्यवस्था या एंबुलेंस की व्यवस्था या वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित कर जगह-जगह सैनिटाइज करवा रही हैं। भाजपा महिला मोर्चा लोगों को कोरोना महामारी में कैसे बचके रहे इसके लिए भी प्रेरित कर रही हैं ।इसके लिए प्रदेश प्रभारी ने सभी महिला टीम को बधाई दी । इसके साथ ही आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सम्बंधित के साथ वहाटस एप ग्रुप के साथ जुड़कर कार्य को सुचारू रूप से गति देने और जागरूकता छोटे छोटे टुकड़ियों के माध्यम से देते रहने का मार्गदर्शन दिया ।
उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष कोऑर्डिनेटर से सही समन्वय बनाए रखने एवं डीपीआर यानी दैनिक रिपोर्ट बनाने को कहा। उन्होंने कहा सभी जिला प्रभारी एक डीपीआर अवश्य बनाएं और 3-3दिन की एक साथ बनाकर प्रदेश को रिपोर्ट दें । उन्होंने प्रदेश स्तर एवं जिले स्तर की साप्ताहिक दो बैठक करने को कहा ताकि सही तरीके से सभी कोरोना पीड़ितों तक मदद पहुंच सके।