Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल की सबसे हॉट सीट पर भाजपा को बड़ा झटका, निर्दलीय छवि कांडपाल बोरा की धमाकेदार जीत

पर्वत प्रेरणा ब्यूरो

हल्द्वानी। नैनीताल जिले की सबसे हाई-प्रोफाइल मानी जा रही जिला पंचायत सीट पर भाजपा को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। निर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल बोरा ने निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा समर्थित प्रत्याशी बेला तोलिया को 2411 मतों के भारी अंतर से पराजित कर क्षेत्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है।

इस चुनावी मुकाबले को जिले की “हॉट सीट” माना जा रहा था, जहां भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। लेकिन मतदाताओं ने पार्टी सिंबल को दरकिनार करते हुए छवि बोरा को प्रचंड समर्थन दिया।

भाजपा के लिए बड़ा संदेश

बेला तोलिया, जो वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर थीं और भाजपा का खुला समर्थन उनके पीछे था, उन्हें मिली हार भाजपा के लिए चेतावनी मानी जा रही है। यह परिणाम दर्शाता है कि ज़मीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ कमजोर हुई है और स्थानीय मुद्दों को नज़रअंदाज़ करना भारी पड़ा।

छवि बोरा की जीत के मायने

छवि कांडपाल बोरा की छवि एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता और जमीनी जुड़ाव रखने वाली नेता के रूप में रही है। उन्होंने चुनावी मैदान में विकास, पारदर्शिता और महिला नेतृत्व को मुद्दा बनाकर जोरदार प्रचार किया। खास बात यह रही कि उन्होंने किसी भी दल का टिकट नहीं लिया और आम जनता के बीच से ही समर्थन जुटाया।

मतदाताओं ने क्या संदेश दिया?

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह परिणाम दर्शाता है कि जनता अब चेहरों और कार्यों को प्राथमिकता दे रही है, न कि केवल पार्टी को। क्षेत्र में भाजपा की गुटबाजी और जनसरोकारों से दूरी भी हार का कारण मानी जा रही है।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News