कुमाऊँ
वर्चुअल माध्यम से हुई भाजपा की जिला समीक्षा बैठक
टनकपुर। भारतीय जनता पार्टी जनपद चंपावत की एक महत्वपूर्ण जिला समीक्षा बैठक वर्चुअल माध्यम से भाजपा जिला अध्यक्ष दीप चंद्र पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान भाजपा के प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला का मार्गदर्शन जिले के सभी पदाधिकारीयो को प्राप्त हुआ। जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला ने पदाधिकारियों की पिछले कोरोना काल में किए गए जन सेवा के कार्यों के लिए सराहना की तथा इस वर्ष भी कोरोना काल में भाजपा के द्वारा जिले में किए जा रहे सेवा कार्यों के लिए सराहना की व प्रोत्साहन भी दिया।
श्री काला ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व से मिल रहे निर्देशों के अनुसार भाजपा को कांग्रेस पार्टी के द्वारा फैलाए जा रहे झूठे बयानों का पर्दाफाश जनता के बीच करना है, और वह जो पूरे देश में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं उनको जनता के बीच पहुंचा कर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा निरंतर सेवा कार्य करके कांग्रेस के भ्रामक प्रचार को मिटाना है।
उन्होंने समीक्षा में यह भी बताया कि कांग्रेस के द्वारा कोरोना महामारी के बीच में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए विभिन्न टूलकिटो का निर्माण किया गया जो बहुत ही निंदनीय है। तथा इन का खुलासा पुलिस की क्राइम साइबर सेल बहुत जल्द ही जनता के बीच कर देगी । वर्चुअल बैठक का संचालन जिला महामंत्री दीपक रजवार व श्याम ढेक के द्वारा किया गया।
इस बैठक में भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी अक्षत अग्रवाल, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बच्चन सिंह ,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुनीर खान व जिले के सभी मंडलों के सम्मानित मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- गौरव शर्मा टनकपुर