गढ़वाल
ब्लैक फंगस ने ली दो की जान ,मरने वालों में एक पिथौरागढ़ की महिला
देहरादून। ब्लैक फंगस को लेकर देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि देहरादून के हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती ब्लैक फंगस के दो मरीजों की मौत हो गई है। फंगस से जान गंवाने वाले मरीजों में एक पिथौरागढ़ से है। वहीं दूसरी मौत बिजनौर की महिला की हुई है।अस्पताल में अब तक 26 मरीज आ चुके हैं, जिनमें से 07 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
वर्तमान में यहां 15 मरीज ब्लैक फंगस संक्रमण के चलते भर्ती हैं। अब तक इस अस्पताल में 04 मरीजों की मौत हो चुकी है।नोडल अधिकारी डॉ. संजॉय दास ने बताया कि अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किये गये बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी 66 वर्षीय एक महिला और पिथौरागढ़ उत्तराखंड निवासी 58 वर्षीय एक पुरुष की रविवार की देर शाम मौत हो गई। वर्तमान में यहां उत्तर प्रदेश से 05, पंजाब से 01 और उत्तराखंड से 09 ब्लैक फंगस के मरीज हैं।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया जा चुका है। यहां प्रदेश के चयनित अस्पतालों में ही ब्लैक फंगस के मरीजों का उपचार किया जा रहा है।