Connect with us

Uncategorized

शेर नाले में बही फॉर्च्यूनर कार, बाल-बाल बचे 10 पर्यटक,देखे वीडियो

मीनाक्षी

हल्द्वानी-यहाँ देर रात हल्द्वानी-सितारगंज मार्ग पर चोरगलिया थाना क्षेत्र के शेरनाले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम से उत्तर प्रदेश लौट रहे 10 पर्यटकों की फॉर्च्यूनर कार तेज बहाव में बह गई।मौके पर मौजूद मजदूरों ने उन्हें नाले को पार करने से मना किया था, लेकिन चेतावनी को अनदेखा करते हुए चालक ने कार नाले में उतार दी।

वीडियो link-https://youtu.be/IEfo71wMQTE?si=y1WePRaRO4n3-F89

कुछ ही पलों में तेज बहाव ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। सौभाग्य से कार एक बड़े पत्थर से टकराकर रुक गई। पर्यटक किसी तरह कार से बाहर निकलकर उसकी छत पर चढ़ गए। मजदूरों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।चोरगलिया थाना प्रभारी राजेश जोशी ने बताया कि कुछ पर्यटकों को मामूली चोटें आई हैं। सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। इस नाले में पूर्व में भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। चेतावनी बोर्ड लगे होने के बावजूद लोग लापरवाही बरतते हुए पार करने की कोशिश करते हैं। प्रशासन द्वारा बरसात के दौरान पुलिस की तैनाती भी की जाती है, लेकिन कई लोग जोखिम उठाने से नहीं चूकते।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपडेट -चुनाव काम में हुई गड़बड़,इस अधिकारी समेत तीन पर गिरी गाज

More in Uncategorized

Trending News