Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी से बिंदुखत्ता को आ रहे बहु-ससुर की स्कूटी हुई स्लिप, दोनों घायल

मीनाक्षी

लालकुआं। हल्द्वानी से स्कूटी द्वारा ससुर को लेकर बिंदुखत्ता आ रही बहू की गाड़ी लालकुआं फ्लाईओवर के पास एक वाहन को बचाने के चक्कर में स्लिप होकर गिर गई, जिसके चलते ससुर और बहू गंभीर रूप से जख्मी हो गए, दोनों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया, प्राथमिक उपचार के बाद बहू को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह बिंदुखत्ता निवासी 25 वर्षीय प्रियंका कांडपाल अपने 60 वर्षीय ससुर बीड़ी कांडपाल को स्कूटी में बिठाकर हल्द्वानी से बिंदुखत्ता को ला रही थी, इसी दौरान जैसे ही वह लालकुआं फ्लाईओवर के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही एक गाड़ी से बचने के चक्कर में स्कूटी असंतुलित होकर स्लिप हो गई, जिसके चलते ससुर और बहू दोनों गिर कर चोटिल हो गए, आनन- फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रियंका को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. जबकि उसके ससुर जी के स्वास्थ्य में अब सुधार है।

यह भी पढ़ें -  महाराष्ट्र से आए पर्यटकों की बस पर अज्ञात युवकों ने किया हमला

More in Uncategorized

Trending News