Connect with us

Uncategorized

आधी रात को मौत बनकर घर के ऊपर गिरा बोल्डर, 12 साल के बच्चे की मौत

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित देवतपुरचौड़ा गांव में देर रात 1 बजे पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर लुढ़कता हुआ आ गया। ये बड़ा बोल्डर एक मकान के ऊपर गिरा। मकान को तोड़ते हुए बोल्डर ने घर में सो रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बोल्डर के नीचे एक लड़का और दो बड़े लोग आ गए। 11 साल के लड़के की ज्यादा चोट लगने से मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए।सूचना पर तत्काल सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दया किशन मय फायर रेस्क्यू टीम, थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पांडेय मय पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल पर जाकर देखा कि ग्राम देवत में ऊची पहाड़ी से विशाल पत्थर टूटकर श्री रघुवीर प्रसाद व नरेश राम के मकान में गिरा था जिसमें दिल्ली निवासी पूज्य कुमार (प्रिंस) उम्र 12 वर्ष की पत्थर से दबकर मृत्यु हो गई। जिसको रेस्क्यू टीमों द्वारा संयुक्त रुप से सामान व पत्थर हटाकर निकाला गया

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  महिला दरोगा से मारपीट मामले का सच आया सामने

More in Uncategorized

Trending News