उत्तराखण्ड
ब्रेकिंग न्यूज़: खनन माफियाओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी एसडीएम की गाड़ी पर टक्कर, बाल-बाल बचे एसडीएम व कर्मचारी
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह क्षेत्र खटीमा में इन दिनों खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं। अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे माफियाओं के ट्रैक्टर ट्रॉली ने आज एसडीएम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस घटना में एसडीएम व उनके कर्मचारी बाल बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा के एसडीएम रविंद्र बिष्ट की गाड़ी खटीमा पीलीभीत मार्ग से जमौर खुदागंज चौराहे पर जैसे ही पहुंची, इसी दौरान तेज गति से आ रहे खनन माफिया के ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन पर जोरदार टक्कर मार दी।
एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट की गाड़ी को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने वहां से भागने की कोशिश की, हड़बड़ाहट में ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे एसडीएम की गाड़ी से जा भिड़ी। इस घटना में एसडीएम रविंद्र बिष्ट के साथ कार में बैठे उनके कर्मचारी भी बाल-बाल बच गए।