Connect with us

उत्तराखण्ड

बजट 2025: उत्तराखंड को मिलेगी बड़ी राहत, आयकर सीमा बढ़ी और विकास की नई योजनाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2025 में 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर आयकर को पूरी तरह से समाप्त करने का ऐलान किया। इस कदम से उत्तराखंड के नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग के लोगों को खास राहत मिली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने इस फैसले का स्वागत किया और इसे देश के आम नागरिकों और मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक निर्णय बताया।इसके अलावा, राज्य को कई विकास योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। 50 नए पर्यटन स्थलों का विकास, होम स्टे योजनाओं के लिए मुद्रा लोन, और उड़ान योजना के तहत नए एयरपोर्टों का निर्माण उत्तराखंड के विकास को और गति देगा। जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाए जाने से राज्य में जल आपूर्ति व्यवस्था में भी सुधार होगा।

यह भी पढ़ें -  पीडब्ल्यूडी अभियंता को रिश्वत मामले में पांच साल की सजा

More in उत्तराखण्ड

Trending News