Connect with us

उत्तराखण्ड

बुजर्ग ने सरयू नदी में लगाई छलांग

बागेश्वर। जिले में नदी में कूदने, डूबने और बहने की घटना लगातार बढ़ रही हैं। मंगलवार को बिलौना में एक बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। नदी में बह रहे बुजुर्ग को आसपास के लोगों ने नदी से बाहर निकाला। हालांकि बुजुर्ग को बचाया नहीं जा सका। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

शहर के बिलौना में समण गोलू मंदिर के समीप से बुजुर्ग ने सरयू नदी में कूद मार दी। आसपास के लोगों ने बुजुर्ग को नदी में बहते देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसी दौरान स्थानीय निवासी बालकृष्ण अपने साथियों के साथ पगना से बागेश्वर की तरफ आ रहे थे। बुजुर्ग के बहने की सूचना मिलते ही वह और उनके साथी नदी की ओर दौड़े और बुजुर्ग को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। जगदीश प्रसाद, अर्जुन देव, सुरजीत, संजय, सूरज आदि ने भी बुजुर्ग को नदी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोतवाल जीएस ढकरियाल ने कहा कि शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से बड़ी ठंड, मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश का किया अलर्ट
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News