उत्तराखण्ड
बुलेरो दुर्घटनाग्रस्त तीन की मौत, दो गम्भीर
चौखुटिया। यहां से कल शाम 4:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए ताल निवासी विजय की बुलेरो गाड़ी जो दिल्ली को जा रही थी गजरौला के पास आज सवेरे 3:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 3 सवारी नैगाड़ के थे, उनकी मृत्यु हो गई। विजय और एक व्यक्ति बहुत सीरियस हैं जगदम्बा हॉस्पिटल गजरौला से उन्हें दिल्ली भेज दिया गया है।














