उत्तराखण्ड
प्रेमिका की हत्या करने वाले मुश्ताक के घर में चला बुलडोजर
खटीमा में कुछ दिन पहले पूजा नाम की महिला की हत्या हुई थी। अब इस मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस ने आरोपी मुस्ताक अहमद के घर पर जेसीबी चला दी है। मुस्ताक पर आरोप है कि उसने पूजा का गला काटकर उसकी जान ले ली और फिर शव को खटीमा इलाके में छिपा दिया। पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट हरियाणा में दर्ज थी इसलिए उसे हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि पूजा और मुस्ताक लिव इन में रह रहे थे। मुस्ताक ने उसी रिश्ते को खत्म करने के लिए पूजा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की तरफ से ये भी बताया गया है कि मुस्ताक का घर गैरकानूनी तरीके से जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था। इसी वजह से उसे गिरा दिया गया।
सोमवार को जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। डीएम नितिन भदौरिया और एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेश पर कार्रवाई शुरू की गई। गौरीखेड़ा गांव में अली अहमद नाम के शख्स ने एसटी कैटेगरी की जमीन पर कब्जा कर घर बनाया था। ये जमीन पहले मथुरा सिंह के नाम थी जो एसटी वर्ग से थे। उनके निधन के बाद जमीन उनके बेटे मथुरा प्रसाद के नाम हो गई।
प्रशासन ने अली अहमद को जमीन खाली करने का नोटिस भी दिया था लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए प्रशासन और पुलिस की टीम ने जेसीबी से मकान गिरा दिया। अली अहमद वही है जो मुस्ताक अहमद का पिता है।
पूजा विश्वास उत्तराखंड के नानकमत्ता की रहने वाली थी। वह अपनी बहन के साथ गुरुग्राम में काम करती थी। नवंबर 2024 में वह सितारगंज आई और फिर कभी नहीं लौटी। 19 दिसंबर को उसकी बहन ने गुरुग्राम में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
जांच में हरियाणा पुलिस को मुस्ताक अहमद पर शक हुआ जो टैक्सी चलाता था। उसे हिरासत में लेकर जब पूछताछ हुई तो उसने कुबूल कर लिया कि उसने पूजा की हत्या की थी।
उसने बताया कि करीब पांच महीने पहले उसने पूजा का गला काटकर उसे मार दिया और फिर उसका शव खटीमा की नहर में फेंक दिया।
हरियाणा पुलिस ने मुस्ताक की बताई जगह पर खटीमा पुलिस की मदद से पूजा का शव बरामद किया। सिर कटी हालत में लाश नद्दना नहर के पास से मिली।
मुस्ताक और पूजा दोनों गुरुग्राम में एक साथ रहते थे। अब पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है और प्रशासन ने आरोपी के घर पर भी बड़ी कार्रवाई कर दी है।
















