Connect with us

उत्तराखण्ड

स्कूल में मिला शिक्षक का जला हुआ शव, मचा हड़कंप

गैरसैंण: विकासखंड के कुनिगाड़ क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज में आज सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। स्कूल परिसर में खेलकूद और दौड़ के लिए पहुंचे कुछ बच्चों ने अचानक एक शिक्षक का जली हुई हालत में शव देखा, जिसके तुरंत बाद ग्रामीणों ने इसे लेकर अफवाहें फैलाना शुरू कर दीं। सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच हेतु तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंची।पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक शिक्षक 48 वर्षीय कनक लिंगवल थे, जो इसी विद्यालय में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे और टिहरी जनपद के निवासी थे। घटना स्थल पर शव से कुछ दूरी पर एक डीजल का केन भी बरामद हुआ। थाना अध्यक्ष जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरते ही उसे पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है तथा मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पुलिस हर संभव पहलू की जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मौत के पीछे के कारण क्या रहे। विस्तृत जांच जारी है और सभी संदिग्ध तथ्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का मौका, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में भर्ती शुरू

More in उत्तराखण्ड

Trending News