Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

Bus Accident: श्रद्धालुओं से भरी तीन बसों में जोरदार टक्कर, 70 से ज्यादा यात्री घायल

dhanbad-jharkhand Bus-Accident

Bus Accident: झारखंड में एक भीषण सड़क हादसा (dhanbad jharkhand) हो गया। बीते दिन सोमवर देर रात जामताड़ा से बोकारो के लगुबुरु घंटाबाड़ी के लिए तीन बसों में श्रद्धालुओं जा रहे थे। इसी दौरान बसें राजगंज के चालीबंगला स्थित वन विभाग के कार्यालय के समीप आकर आपस में ही टकरा गई।

इस सड़क दुर्घटना में करीब 70 से अधिक लोग घायल हो गए। तो वहीं कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको तुरंत ही अस्पताल भेजा गया। बाकी मामूली रूप से घायल लोग स्थानिय पेट्रोल पंप पर आश्रय लिए हैं।

Bus Accident: श्रद्धालुओं से भरी तीन बसों में जोरदार टक्कर

दरअसल ये घटना देर रात करीब 12 बजे की है। श्रद्धालुओं से भरी तीन बसें सोमवार की सुबह नाला पेट्रोल पंप से बोकारो के लालपनिया के लिए चली थीं। इन बसों में आदिवासी लोग सवार थे। ये सभी पूजा-अर्चना के लिए लगुबुरु घंटाबाड़ी जा रहे थे।

70 से ज्यादा यात्री घायल

बस में सवार एक महिला यात्री लतिका ने बताया कि जिस समय दुर्घटना हुई उस दौरान सभी गहरी नींद में सो रहे थे। मंगलवार सुबह नौ बजे उन्हें वहां पूजा करनी थी। टक्कर होने पर बस में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी अपनी सीट से गिर गए। बस का दरवाजा इस दौरान लॉक हो गया। जिसके चलते शीशा तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  इगास पर्व आज: सीएम धामी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, प्रवासियों से की ये अपील

More in Uncategorized

Trending News