Connect with us

उत्तराखण्ड

मसूरी: पानी वाला बैंड के पास बस पलटी, 27 में से एक यात्री को मामूली चोट

मसूरी में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब पानी वाला बैंड के पास एक बस सड़क पर पलट गई। बस में कुल 27 यात्री सवार थे, जो सभी दिल्ली से मसूरी आ रहे थे। हादसे में एक यात्री को मामूली चोट आई है जबकि बाकी सभी लोग सुरक्षित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बस रात 11 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट से मसूरी के लिए रवाना हुई थी। सुबह जब बस पानी वाला बैंड के पास पहुंची, तभी कामनी टूटने के चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। राहत की बात यह रही कि उस वक्त बस धीमी रफ्तार में थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाली पुलिस, चौकी बालूगंज से पुलिस बल और आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचा। बस में सवार यात्री अर्चित शुक्ला, निवासी दिल्ली को हल्की चोट लगी है, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। अन्य यात्रियों को प्राइवेट वाहनों से मसूरी रवाना कर दिया गया।

बस चालक की पहचान जसवंत (25), निवासी विजय पार्क, मौजपुर, दिल्ली के रूप में हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश के बाद फिर लौटी ठंड, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया ओलावृष्टि का अलर्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News